सेपउ: बसई नवाब के शमसुद्दीन खान बने प्रदेश अध्यक्ष
Sepau, Dholpur | Oct 21, 2025 बसई नवाब निवासी शमसुद्दीन उस्मानी को ऑल इंडिया तेली कांफ्रेंस पंजीकृत का प्रदेश अध्यक्ष सफी देहलवी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) द्वारा मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शमसुद्दीन उस्मानी ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और समाज के प्रत्येक सदस्य को बिना किसी भेदभाव के विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करूंगा।