हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से जेल ब्रेक कर फरार हुए तीन कैदियों को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अंजनी अंजन ने पुष्टि की कि 31 दिसंबर की रात तीनों ने खिड़की का रॉड काटकर बेडशीट से बनी रस्सी के सहारे जेल की दीवार पार की थी। गिरफ्तार कैदियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।