हुज़ूर: चोरहटा से बेला जा रहे युवक की संदिग्ध मौत, बाइक पर खरोंच नहीं, मामला रहस्यमय
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला बायपास पर देर रात हुए एक रहस्यमयी accident ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरहटा से बेला किसी कार्यक्रम में जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना महाराजा स्कूल के पास की बताई जा रही है, जहां युवक को गंभीर अवस्था में पड़े देखने वालों ने तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत |