अमरपुर: अमरपुर की टूटी रौनक: क्या JDU की होगी वापसी या कांग्रेस देगी चुनौती?
Amarpur, Banka | Oct 10, 2025 अमरपुर की टूटी रौनक: JDU की वापसी या कांग्रेस की चुनौती?” अमरपुर विधानसभा में JDU विधायक जयंत राज एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, जबकि कांग्रेस और लोजपा के दावेदार भी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। जनता फिलहाल विकास और स्थानीय मुद्दों के आधार पर अपना रुख तय करने की सोच में है, जिससे मुकाबला इस बार कड़ा होने के आसार हैं।