शाजापुर: साप्ताहिक सब्जी बाजार में नपा दल ने स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर दुकानों का किया निरीक्षण
प्रभारीCMOसुश्री नेहा गंगारे के निर्देश पर गठित दल मेक प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश महिवाल एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय पार्छे के नेतृत्व में साप्ताहिक सब्जी बाजार में दुकानदार एवं ठेला व्यापारियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की उनसे निवेदन किया गया कि समस्त कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर नगर पालिका की कचरा ट्राली में डालें सभी दुकानों पर डस्टबिन चेक की