कोंच: मंगरौर गांव में पैर फिसलने से आहार में डूबकर एक व्यक्ति की हुई मौत
Konch, Gaya | Sep 15, 2025 कोंच प्रखंड स्थित मंगरौर गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 43 वर्षीय यदुनंदन मांझी की आहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यदुनंदन मांझी शाम करीब 6:15 बजे आहर पर पैर धो रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी।