खुरई: टीहर गांव में बीना नदी के स्टाप डेम में डूबे 22 वर्षीय युवक का शव मिला, SDRF टीम ने निकाला
Khurai, Sagar | Oct 8, 2025 शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में मंगलवार को एक 22 वर्षीय युवक नदी में गिरी बाइक को निकालने के चक्कर में खुद बह गया था. सूचना मिलते ही शहरी थाना पुलिस और SDRF की टीम तलाश में जुट गई थी लेकिन मंगलवार देर शाम तक वह नहीं मिला था, बुधवार सुबह से फिर तलाश किया तो दोपहर लगभग 3 बजे युवक का शव घटना स्थल से लगभग 300 मीटर आगे मिला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा