जावरा: एसडीएम व सीएसपी ने पटाखा मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक में दिए दिशा निर्देश
Jaora, Ratlam | Oct 18, 2025 जावरा आज शनिवार दिनांक 18 अक्टूबर को समय दोपहर 12:35 बजे मिले प्रेस नोट के बैठक ली जिसमें दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि सभी दुकानदार मुख्य रूप से दुकान के बाहर लाइसेंस लिमिट करके लगाना, दुकान के सामने पानी का ड्रम, रेत की बाल्टी,शॉर्ट सर्किट की स्थिति में CO2 गैस सिलेंडर दुकान में अवश्य ही रखना है।