बेतिया: 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल खत्म, सभी कर्मचारी काम पर लौटे, मानदेय बढ़ने से कर्मियों को मिली खुशी, मरीजों को राहत
संघ के जिला अध्यक्ष सुनील राम ने आज 16 सितंबर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सभी कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर लौट गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के निर्देश पर चयनित एजेंसी मेंसर्स जेन पल्स प्रा. लि. ने 102 एंबुलेंस पर कार्यरत चालक और ईएमटी का मानदेय 545 रुपये प्रतिदिन (12 घंटे) यानी 14,170 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया है।