मोतिहारी: जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली गेम्स की राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली गेम्स की राज्य स्तरीय अंडर-14/ 17/ 19 बालिका वर्ग की आयोजित हुई प्रतियोगिता। पिपराकोठी-डुमरियाघाट फोरलेन पर आयोजित प्रतियोगिता के अंडर- 14 आयु वर्ग में 10 किलोमीटर के रेस में पूर्वी चम्पारण मोतिहारी की सुप्रिया कुमारी अव्वल रहते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया