रोहिना सिंहपुर में नेशनल हाईवे पर लगी सभी लाइट एक साथ खराब हो गई है। देर रात में लाइटें टिमटिमा रही है जिसके चलते नेशनल हाईवे और सर्विस रोड पर हादसों की आशंका बढ़ गई है। सर्दी में अचानक नेशनल हाईवे पर भीषण कोहरा उतर आता है जिसमें वाहन चालकों को रास्ता नहीं दिख रहा और वाहन चालकों को कड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।