डीग: थाना खोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के आरोप में 2 शातिर गिरफ्तार, एक विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध, 3 मोबाइल जब्त
जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खोह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त कुल तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।