पुलिस के मुताबिक, सिंघुल गांव के परमेश्वर केंवट ने बताया कि वह नवागढ़ की बस को लवण से डभरा चलाने का काम करता है। डभरा से वापस आकर शिवरीनारायण के केरा चौक के पास खड़ी किया था. उसी समय राहुल कर्ष ने चाकू लेकर गाली-गलौज की और बस को वहां से हटाने कहा था। फिर जान से मारने की धमकी देकर बस की कांच को चाकू मारकर तोड़ दिया। कांच को तोड़ने से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ।