भदेसर: चित्तौड़गढ़ के कपिल और अक्षय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, भदसेर थाना क्षेत्र में बानसेन पुलिया पर मचा कोहराम
शैलेंद्र जैन ने मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे बताया कि भदेसर चौराहा और बानसेन गांव के बीच चित्तौड़गड़-उदयपुर हाईवे पर बानसेन पुलिया पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा एक भारी कंटेनर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक कपिल मेनारिया और अक्षिय सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के ब