कोरांव: कोरांव तहसील क्षेत्र में कहीं दलदल में तो कहीं गड्ढों में गुम हो गई पीडब्ल्यूडी की सड़कें
कोरांव विधानसभा के दर्जनों गांवों में PWD विभाग से दशकों पूर्व लाखों की लागत से बनी काली सड़के कही दलदल में तो कही गड्ढों में गुम हो गई है।खस्ताहाल सड़कों की हालत को लेकर आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के साथ विधायक के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए आलाधिकारियों से मरम्मतीकरण की मांग की है।