खजनी: समाधान दिवस पर सिकरीगंज थाने पहुंचे डीआईजी डॉ. यस चन्नप्पा, सुनीं पीड़ितों की फरियाद
सिकरीगंज थाने पर आयोजित हुए थाना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता शनिवार को डीआईजी डॉ यस चन्नप्पा ने की और पीड़ितों की फरियाद सुनी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार के साथ नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, क्षेत्राधिकारी खज़नी शिल्पी कुमारी और थानाअध्यक्ष सिकरीगंज इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र मौजूद रहे। डीआईजी डॉ यस चन्नप्पा ने नारी शक्तिकरण के बारे मे जाना।