अम्बाला: मनमोहन नगर में डंपिंग जोन बनने से नाराज़ स्थानीय निवासी, बोले- दुर्गंध और गंदगी से जीना हुआ मुहाल
Ambala, Ambala | Oct 28, 2025 मनमोहन नगर क्षेत्र में बनाए जा रहे डंपिंग जोन को लेकर स्थानीय निवासी नाराज़ हैं। लोगों का कहना है कि डंपिंग जोन से इलाके में गंदगी, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने एमसी दीपक सुरा से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। निवासियों ने मांग की कि डंपिंग जोन को आवासीय इलाके से हटाया जाए।