मेहरमा: मोबाइल चोरी करते हुए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पीटा
Meherma, Godda | Oct 29, 2025 मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाराहाट मुख बाजार में मोबाइल चोरी करता युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया उसके बाद चोरी की समान को बरामद कर लिया गया है चोर को जमकर पिटाई कर दी गई यह मामला मेहरमा प्रखंड क्षेत्र का मुख्य बाजार का बताया जा रहा है