सोरांव: सोरांव के कुरुगांव और पंडिला माइनर में पानी न पहुंचने से फसल हो रही बर्बाद
सोराव तहसील के कुरागाँव और पडिला माइनर में पानी की कमी से किसान परेशान हैं। चांदपुर मटियारा मुख्य नहर से आपूर्ति बाधित होने के कारण हजारों एकड़ फसलें सूखने के कगार पर पहुँच गई हैं। पानी की कमी से धान सहित अन्य खरीफ फसलों की सिंचाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि यदि तत्काल पानी की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो सकती है ।