झंझारपुर के विधायक सह बिहार विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने एनएच 27 स्थित अररियासंग्राम, मोहना, समिया, कन्हौली एवं विदेश्वरस्थान में सड़क दुर्घटनाओं तथा आमजन एवं ग्रामीणों को हो रही कठिनाइयों के निदान के लिए संग्राम बाजार में बैठक की