करछना: महेवा गांव में बहू को डांटने पर पड़ोसियों ने घर पर चढ़कर की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
करछना थाना क्षेत्र के महेवा गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर ससुर द्वारा बहू को डांटा गया तो पड़ोस के दबंगों द्वारा घर पर चढ़कर मारपीट की गई। पीड़ित नचकउ पाल पुत्र बैजनाथ ने शुक्रवार को करछना थाने पर पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया की गुरुवार रात को पैसे की लेनदेन को लेकर वह अपनी बड़ी बहू को डांट रहे थे। जिसकी बातों को सुनकर पड़ोस के कुछ लोग आए मारपीट किए।