राघोगढ़: बरबटपुरा पेट्रोल पंप के पास सहदेव तिर्की से मारपीट और लूट करने वाले तीन आरोपी राघोगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार, एक फरार
राघोगढ़ थाना के बरबटपुरा पेट्रोल पंप के पास फरियादी सहदेव तिर्की को कट्टा अड़ाकर गले में पहनी चांदी की चेन और पर्स लूटने वाले तीन आरोपी तीन नवंबर को पुलिस ने पकड़े हैं। SDOP दीपा डोडवे ने बताया, दो बाइक पर चार आरोपियों ने 2 नवंबर को मारपीट कर लूट की थी। तीन आरोपी गिरफ्तार कर एक बाइक और मसरूका बरामद किया है। फरार एक आरोपी की तलाश जारी है।