मैहर: धूल से परेशान मैहर की जनता की बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने रखी
मैंहर शहर में सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी के द्वारा नगर में जगह जगह बेतुका काम किया जा रहा है।जिस वजह से शहर वासियो का धूलधक्कड़ से बुरा हाल हो रहा है।उसी क्रम में आम जनता के अधिकार के लिए बेबाकी पूर्ण बात रखने वाले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने रखी नगर हित में बात।