अलीगंज: अलीगंज के दाऊदगंज में पशु आरोग्य मेला शिविर लगा, 614 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया
Aliganj, Etah | Nov 7, 2025 अलीगंज के दाऊद गंज गांव में पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित डिप्टी सीवीओ और पशु चिकित्सक मौजूद रहे हैं,इस कार्यक्रम में 614पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया है।कार्यक्रम शुक्रवार की दोपहर 3सम्पन्न हुआ है।