कटनी नगर: माधवनगर कैरिन लाइन से ताश पर जुआ खेलते तीन लोग गिरफ्तार
कटनी के माधव नगर थाना अंतर्गत कारें लाइन में ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते जुआ खेलते तीन लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आपको बता दें कि सोमवार शाम 5:00 बजे पुलिस ने जानकारी में बताया कि 40 वर्षीय राकेश शितलानी, 30 वर्षीय अनिल कुकरेजा और 37 वर्षीय अनिल चक्रवर्ती कैनन लाइन में ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे जुआ खेल रहे