पाली: ग्राम सरखड़ी, गुढ़ा के क्षेत्रीय किसानों ने नाराहट समिति पर तैनात बाबू पर खाद को ओवर रेट में बेचने के आरोप लगाए
Pali, Lalitpur | Oct 25, 2025 ग्राम सरखड़ी, गुढ़ा आदि के क्षेत्रीय किसानों ने शनिवार शाम करीबन 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि नाराहट स्थित सहकारी समिति पर तैनात बाबू द्वारा डीएपी खाद की बोरी को ₹1350 की जगह ₹1550 में बेचा जा रहा है। उन्होंने उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।