फरेंदा: बृजमनगंज के बहादुरी बाजार में यूरिया तस्करी का प्रयास विफल, गोदाम किया गया सील
बृजमनगंज ब्लॉक के बहादुरी बाजार स्थित सहकारी समिति के गोदाम से यूरिया खाद की कथित तस्करी का प्रयास ग्रामीणों ने रात विफल कर दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खाद लादते देख ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देश पर तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा ने बीती रात गोदाम को सील कर दिया। सचिव रमेश यादव से कारण बताओ नोटिस लिया गया है और मामले की