अमदाबाद: कटिहार: अमदाबाद में दर्दनाक हादसा, 15 वर्षीय छात्र अकमल की डूबने से मौत
कटिहार जिले के अहमदाबाद प्रखंड के करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत प्राणपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां 15 वर्ष से छात्र अकमल की नदी में डूबने से मौत हो गई अकमल मूल रूप से कोलासी का निवासी था और 2026 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अपने मौसी के घर अमदाबाद आया हुआ था। ग्रामीणों के अथक प्रयास से सबको बाहर निकल गया । यह पूरी घटनाक्रम बुधवार 4 बजे की है।