बरकागाँव: कोयला कंपनियों से ₹5 करोड़ की लेवी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पीएलएफआई नाम का कर रहे थे इस्तेमाल
हजारीबाग में कोयला कंपनियों से 5 करोड़ की लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों आरोपी पीएलएफआई के सरवन जी नाम का इस्तेमाल कर कंपनियों को धमका रहे थे। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि छापेमारी में प्रदीप और विनय पकड़े गए, जबकि एक फरार है। आरोपियों के पास से पोस्टर, मोबाइल और बाइक बरामद हुई।