सारंगपुर: सारंगपुर पुलिस ने बुजुर्ग से लूट करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा, टीआई आकांक्षा खेत में दौड़ी
ब्यावर से एक बुजुर्ग के ₹ 2 हजार और जिओ कंपनी का मोबाइल छीनकर भागने वाले दो आरोपी बस में बैठकर जा रहे थे टी सी वीरेंद्र धाकड़ ने सारंगपुर पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने बस की नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा जो भाग रहे थे टी आकांक्षा हाडा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे बताया की दोनो आरोपियो को पड़कर ब्यावरा पुलिस को सौंप दिया आकांक्षा हाडा ने खेत मे कूद कर पकड़ा ।