फिरोज़ाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र बेदी की पुलिया के पास झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला गुमशुदा युवक का शव, हत्या का आरोप
थाना उत्तर क्षेत्र बेदी की पुलिया के पास बीती शाम झाड़ियों में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी शिनाख़्त 31 वर्षीय महान प्रताप सिंह उर्फ लालू पुत्र श्याम सिंह निवासी फतेहगढ़ी थाना नारखी के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सूचना पर पहुँची थाना पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। जहां सोमवार सुबह 11 बजे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।