लालकुऑ: नशीले इंजेक्शन के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 नशीले इंजेक्शन और 114 पाउच अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
लालकुआं पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर के सामने चल रही चैकिंग के दौरान अभियुक्त निवासी कफ्फूर फार्म , मोतीनगर उम्र 30 वर्ष को कुल 50 अवैध नशीले इंजेक्शन (25 Buprenorphin Injection व 25 AVIL Injection) के साथ गिरफ्तार किया गया।