निज़ामाबाद: निजामाबाद SDM के निर्देश पर इब्राहिमपुर के आग पीड़ित को मिली सरकारी सहायता
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लाक अंतर्गत इब्राहिम पुर गांव में शनिवार कि रात में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण मोनू पुत्र कैलाश के आवासीय मकान में आग लगने के कारण घर में रखा हुआ सब समान जलकर खाक हो गया है। इस खबर को पब्लिक ऐप ने प्रमुखता से उठाया था। उस खबर का असर हुआ है।