डेहर: निहरी: मूसलाधार वर्षा से मकानों और जमीनों के हुए भारी नुकसान का पूर्व CPS सोहन लाल ठाकुर ने लिया जायजा, तिरपाल भेंट किए
Dehar, Mandi | Sep 16, 2025 चमुखा गांव में मूसलाधार वर्षा और हुए भूस्खलन के चलते कई मकानों की दीवारों में गहरी दरारें आने पर हुए नुकसान के पूर्व CPS सोहन लाल ठाकुर ने मौका कर जायजा लिया और प्रभावितों का दुख दर्द बांटा।सोमवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते हुए पूर्व CPS सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि प्रभावितों के हुए नुकसान का जायजा लेते हुए हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया गया है ।