बुरहानपुर नगर: बुरहानपुर में रातभर पुलिस का सुपर ऑपरेशन 6 घंटे की “नाइट कॉम्बिंग” में वारंटियों पर हाहाकार!
जिले के सभी 08 थाना क्षेत्रों में एकसाथ कांबिंग की गई। 03-03 टीमों की तैनाती के साथ पुलिस मैदान में उतरी और परिणाम भी चौकाने वाले रहे 21 स्थाई वारंट व 34 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए। वहीं 99 गुण्डे व 41 निगरानी बदमाशों की कड़ी चैकिंग कर चेतावनी भी दी गई। अपराधियों की कमर तोड़ने बुरहानपुर पुलिस का यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।