एत्मादपुर: मारपीट के मामले में पति-पत्नी और बेटी के खिलाफ थाना बरहन में मुकदमा दर्ज, नगला पांडेय का मामला
Etmadpur, Agra | Dec 1, 2025 नगला पांडेय में पड़ोसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। महेश चन्द्र पराशर का आरोप है कि पड़ोसी मानिक चन्द्र, उसकी पत्नी राजकुमारी और बेटी जूली ने पहले प्लॉट में जबरन पानी छोड़ा, विरोध पर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों व ईंटों से घर में घुसकर दंपती पर हमला किया। अगले दिन भी घर के बाहर बैठकर धमकियां दीं, इस मामले में पति-पत्नी और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हुआ है।