घाटीगांव: रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, मजदूर की मौत से भड़के परिजन, फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: मजदूर की मौत से भड़के परिजन, फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप ग्वालियर में आंतरी स्टेशन के पास स्थित रेलवे स्लीपर फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान एक भारी सीमेंट स्लीपर मजदूर के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।