खंडवा नगर: बूढ़ी माँ को घर से निकाला, रोटी माँगी तो बोले–“गंदी चीज़ खा लो”; बहू-बेटे ने लिया सोना-नकद, अब कर रहे दुर्व्यवहार।
खंडवा के मोघट रोड थाना क्षेत्र में बुजुर्ग जेबुन बी ने बेटे-बहू पर सोना व नकद लेने के बाद घर से निकालने का आरोप लगाया। महिला ने बताया, रोटी मांगने पर बेटा गाली देता है और बहू धमकी देती है कि अगर माँ घर में रही तो गलत कदम उठाएगी। पीड़ित माँ ने तीन बेटियों संग थाने में शिकायत दर्ज कराई। यह जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।