रावतभाटा: रावतभाटा पुलिस की स्मार्ट रिकवरी मिशन में बड़ी सफलता, 10 माह में गुम हुए 121 मोबाइल में से 79 लौटे मालिकों के पास
रावतभाटा थाना क्षेत्र में जनवरी 2024 से अब तक 121 मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज हुई थीं। पुलिस ने लगातार तकनीकी सर्विलांस और नेटवर्क ट्रैकिंग के जरिए 7 लाख रुपए मूल्य के 79 मोबाइल खोज निकालने में सफलता पाई है। बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। इस कार्य में कांस्टेबल नरेश कुमार गुर्जर की भूमिका अहम रही, जिन्होंने लोकेशन ट्रेस कर मोबाइलों