छोटी सरवन: मकनपुरा गांव में प्रार्थीया से दहेज की मांग और मारपीट के मामले में दानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज
मकनपुरा गांव मे 21 अगस्त 2024 को प्रार्थीया से दहेज की मांग और मारपीट करने के मामले में प्रार्थीया रेखा कुमारी पत्नी शैलेंद्र निवासी गंगासागर रतलाम (मध्य प्रदेश) ने दानपुर थाने में आज शनिवार दोपहर 2रिपोर्ट दर्ज करवाई है। की आरोपी पति धर्मेंद्र पुत्र कन्हैयालाल निवासी गंगासागर रतलाम(मध्य प्रदेश)ने प्रार्थीया से दहेज कि मांग को लेकर आए दिन मारपीट मामला दर्ज।