बाह: कांकरखेड़ा गांव में भागवत कथा के छठवें दिन श्रद्धा का समागम
पिनाहट के कांकरखेड़ा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन सोमवार को वृंदावन से पधारे कथा वाचक मदनमोहन शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा आगमन और कंस वध की प्रेरणादायक कथा सुनाई। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि जब मथुरा के राजा कंस के अत्याचार बढ़ने लगे, तब देवताओं ने प्रभु से उसका उद्धार करने की प्रार्थना की। योगमाया के प्रभाव से कंस ने अक्रूर ज