गाडरवारा: कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का गाडरवारा विधानसभा के ग्रामों में आगमन
गाडरवारा विसभा क्षेत्र के ग्राम नांदनेर में श्री अरविंद दीक्षित के निवास पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों से आत्मीय मुलाकात की ।इसके उपरांत ग्राम मिढ़वानी में श्री ब्रजेश शर्मा बढ़कुर ग्राम ज्वारा में श्री अमरेश शर्मा तथा ग्राम पीठवानी में श्याम सुंदर बोहरे सहित अन्य शोकाकुल परिवारों के निवास पर पहुंचकर मंत्री ने शोकसंवेदना व्यक्त की ।