मिहोना थाना क्षेत्र के मिहोना वार्ड क्रमांक 12 में अज्ञात चोर के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।मिहोना वार्ड क्र 12 में दो अलग-अलग घरों में सोमबार मंगलबार की दरम्यानी रात चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर नगदी रुपये सहित सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्नू कतरोलिया के घर सभी लोग सो रहे थे तभी अज्ञात चोर के बन्द कमरे के कुंदी तोड़ क