ग्राम परासी धान खरीदी केन्द्र में किसानों को कोई ब्यवस्था नहीं है यहां के किसानों से पल्लेदारी करवाने एवं कमीशन लेने की चर्चा जोरों से फैल रही है |परासी धान खरीदी केन्द्रों के कई किसानों का कहना है कि यहां पेयजल, छाया और ठंडी से बचाव के लिये कोई इंतजाम नहीं है, यहां धान बेचने वाले किसानो पीने के लिये पानी लेने बड़ीदूर हैंड पम्प जाना पड़ता है।