गोलमुरी-सह-जुगसलाई: घाटशिला उप चुनाव को लेकर बिष्टुपुर में EVM डिस्पैच, रिसीविंग टीम व कंट्रोल रूम के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 की तैयारियों में जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर बिष्टुपुर में को-ऑपरेटिव कॉलेज में EVM डिस्पैच व रिसिविंग टीम और कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को 5 बजे बताया कि इसमें EVM की पैकिंग, मशीनों की जांच, डिस्पैच-रिसिविंग, दस्तावेज़ीकरण आदि के बारे मे बताया गया।