बरूराज मोतीपुर: अंजनाकोट गांव के पास बेटी की विदाई के लिए जा रही ससुराल की गाड़ी को रोका गया, पूछताछ पर सर फोड़ दिया
मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव के समीप आज शनिवार को 12 के लगभग बेटी की विदाई होकर अपने ससुराल जा रही थी। वहीं गांव के बगल के कुछ लोगों के द्वारा आरोप लगाकर गाड़ी को तोड़फोड़ किया गया तथा पिता शिवचंद्र साहनी ने पूछा तो से मारपिट कर जख्मी कर दिया।परिजनो ने इलाज के लिए मोतीपुर CHC में भर्ती किया है।और कार्रवाई करने के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया है।