हाटपिपल्या: लसुड़िया हातू में विधायक मनोज चौधरी ने ₹20 लाख के पंचायत भवन का किया लोकार्पण
हाटपिपल्या विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लसुड़िया हातू में 20 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया गया नवनिर्मित पंचायत भवन का आज क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया, कार्यक्रम के दौरान गांव में कलश यात्रा निकाली गई !