देवीपुर: EMI न भरने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर ट्रक चढ़ाया, मौके पर मौत, ट्रक छोड़कर हुआ फरार
बड़ा भाई कमाता नही था तो छोटा भाई इंस्टॉलमेंट पर ट्रक खरीद कर उसे चलाने के लिए दे दिया।लेकिन एक भी किश्त जमा नही करने से परेशान छोटा भाई ने बड़ा भाई के ऊपर ही ट्रक चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी।यह मामला बाबानगरी देवघर का है।जिला के देवीपुर थाना अंतर्गत चौधरी डीह स्थित एक ढाबा के समीप की घटना है।बताया जा रहा है कि बिट्टू राउत अपनी बुलेट गाड़ी को सड़क किनारे धुलाई कर रह