रामानुजगंज शनिवार त्रिकुंडा धान खरीदी केंद्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां समिति पर एक आदिवासी किसान से ₹5000 की अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। आरोप है कि किसान को 20 बोरी धान काटने की धमकी दी गई और उससे या तो 20 बोरी अतिरिक्त धान देने अथवा ₹5000 नगद देने का दबाव बनाया गया। इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा पैसे के लेन–देन का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल