बरघाट: बरघाट में महाआरती के आयोजन में जनप्रतिनिधि, नगर और क्षेत्र के श्रद्धालु हुए शामिल
Barghat, Seoni | Oct 3, 2025 बरघाट में महाआरती आयोजन में जनप्रतिनिधि नगर एवं क्षेत्र के श्रद्धालु हुये शामिल बरघाट नगर में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां जगत जननी की प्रतिमा स्थापित की और गुरुवार रात्रि 10 बजे महा आरती का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा राम मंदिर प्रांगण में लेकर पहुंचे और सामूहिक महा आरती की। इस दौरान बरघाट विधायक कमल मर्सक